अररिया: 22 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न
अररिया,03अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में ‘सिपाही’ पद पर चयन हेतु रविवार को अररिया जिला मुख्यालय स्थित 22 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
जिला प्रशासन के अनुसार परीक्षा में कुल 6,107 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 1,473 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्राधीक्षक, स्थैतिक व जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी पूरी अवधि तक सक्रिय रहे।
परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और प्रशासन ने कदाचार रोकने के लिए सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी।