प्रमुख खबरें

*विश्व पर्यावरण दिवस हमारी सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों की याद दिलाता है-माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है, जो हमें पर्यावरण संरक्षण के महत्व को याद दिलाता है। यह दिन प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने और प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर ध्यान देने का अवसर है। विश्व पर्यावरण दिवस हमें अपनी पृथ्वी, अपने पर्यावरण के प्रति हमारी सामूहिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। यह केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक प्रतिज्ञा है कि हम आस पास के वातावरण को स्वस्थ और हरा भरा बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करें। ताकि हम सब मिलकर एक बेहतर , सुन्दर और टिकाऊ भविष्य का निर्माण कर सकें।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, माननीय उपसभापति प्रो. (डॉ.) राम वचन राय, माननीय सदस्य श्री संजीव कुमार सिंह, सचिव श्री अखिलेश कुमार झा और बिहार विधान परिषद् के पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने बिहार विधान परिषद् की “कबीर वाटिका” में वृक्षारोपण किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!