मिशन दक्ष पर कार्यशाला आयोजित।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए शुरू मिशन दक्ष को लेकर यहां कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से द्वितीय चरण की शिक्षक बहाली के दौरान चयनित विद्यालय अध्यापकों को मिशन दक्ष के उद्देश्य व कार्य योजना से अवगत कराने के लिए स्थानीय शहीद भवन में आयोजित कार्यशाला के दौरान प्रखंड साधन सेवी सत्यनारायण सिंह, पूर्व बीआरपी राजेन्द्र तिवारी, रविकांत किशोर द्विवेदी, भास्कर कुमार आदि ने नव नियुक्त विद्यालय अध्यापकों को मिशन दक्ष की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों को उनकी कक्षा सापेक्ष शैक्षणिक दक्षता हासिल कराना है। इसके तहत प्रत्येक शिक्षक को ऐसे कम से कम पांच छात्र छात्राओं को गोद लेकर उन्हें विद्यालय अवधि के बाद अपराह्न 3:30 से 4:15 बजे के दौरान भाषा व गणित की बुनियादी ज्ञान प्रदान करना है। शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम पर विशेष फोकस किया गया है। इस कार्यक्रम की मानिटरिंग के लिए राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारियों की टीम द्वारा की जा रही है। कार्यशाला में दो सौ से अधिक नवनियुक्त विद्यालय अधयापकों ने भाग लिया।