भोजपुर -जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा निर्माणाधीन पटना-बक्सर फोरलेन पथ में गीधा, कायमनगर एवं बायपास में पथों के निर्माण हेतु चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया।

महत्वपूर्ण बिन्दु निम्न प्रकार है:-भ्रमण के क्रम में श्री मनीश सिंह, जी0एम0, पी0एन0सी0/ सिनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, पी0एन0सी0/ लाइजनिंग मैनेजर, पी0एन0सी0/ अंचलाधिकारी, सदर आरा आदि उपस्थित थे।
पथ निर्माण हेतु अधिग्रहित क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गीधा स्कूल के पीछे की संरचना को हटाने हेतु नियमानुसार नोटिस निर्गत करने का निदेश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भोजपुर को दिया गया।
गुड्डू कुमार सिंह –पथ निर्माण हेतु अधिग्रहित क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनगर स्थित मजार को पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में मंदिर एवं मजार को शिफ्ट करने हेतु नया संरचना का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए मंदिर एवं मजार को शिफ्ट कराने के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश अंचलाधिकारी, कोईलवर/ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भोजपुर एवं एन0एच0ए0आई0 के पदाधिकारियों को दिया गया।
गीधा स्थित वियाडा के जमीन पर स्थित संरचना को नियमानुसार हटाते हुए वहा पर कार्य तीब्र गति से कराने का निदेश एन0एच0ए0आई0 एवं अंचलाधिकारी, कोईलवर को दिया गया।
गीधा क्षेत्र अंतर्गत आरिवाल का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश एन0एच0ए0आई0 को दिया गया।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भोजपुर को निदेश दिया गया कि कायमनगर एवं गीधा में जिन रैयतों के जमीन एवं संरचना का भुगतान नहीं हो पाया हैं, उन रैयतों का नियमानुसार अविलंब भुगतान कराना सुनिष्चित करेंगे ताकि पथ के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके।
वायपास पथ का भ्रमण किया गया एवं तीब्र गति से पथों में कार्य कराने हेतु एन0एच0ए0आई0 को निदेशित किया गया।