ताजा खबर

भोजपुर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कोषांग द्वारा आज नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ युवा संवाद का कार्यक्रम आरा के विद्या भवन सभागार में किया गया।।….

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर :-इस संवाद में मतदाताओं को जागरूक करने के महत्व, मताधिकार के उपयोग एवं महिलाओं की भागीदारी पर विशेष बल देते हुए उपस्थित युवाओं का उन्मुखीकरण किया गया। यह भी पाया गया कि कुछ युवाओं ने अपने क्षेत्र में पहले से ही नए वोटर को जोड़ने का काम करना प्रारंभ कर दिया था ।इसके लिए कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त ने युवाओं की सराहना की। कुछ लड़कियों ने भी अपने गांव/ पंचायत की अन्य लड़कियों जो वयस्क हो चुकी थी उनका नाम की लिस्ट बना रखी थी जिन्हें मतदाता सूची में जोड़ा जाना है। इसके लिए जिला स्तर से उन्हें सहयोग संवाद कार्यक्रम में ही दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री हरि नारायण पासवान ने किया। उक्त कार्यक्रम में डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती रश्मि चौधरी एवं डीपीएम जीविका श्री संजय पासवान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी वरीय समाहर्ता सुश्री नूरी प्रवीण की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!