किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में महिला संवाद कार्यक्रम के ज़रिए सरकार की योजनाओं की दी जा रही जानकारी, महिलाएं हो रही हैं जागरूक और प्रेरित

किशनगंज,10जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किशनगंज जिले में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी महिलाओं को योजनाओं की जानकारी वीडियो-फिल्मों और लीफलेट्स के माध्यम से दी जा रही है, ताकि वे योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठा सकें। मजगामा पंचायत में आयोजित संवाद कार्यक्रम में तरन्नुम परवीन ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लीफलेट पढ़कर अन्य महिलाओं को दी और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बालिका साइकिल योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, तथा सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण जैसे दर्जनों योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही उन महिलाओं के अनुभव भी साझा किए गए जिन्होंने इन योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में बदलाव लाया है। इससे अन्य महिलाएं भी प्रेरित हो रही हैं और योजनाओं के लाभ लेने को लेकर उत्साह जता रही हैं।

कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाएं योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं और चुनौतियों को भी खुलकर साझा कर रही हैं, जिनका समाधान जल्द करने का आश्वासन आयोजकों द्वारा दिया गया।

मंगलवार को यह कार्यक्रम बहादुरगंज प्रखंड के समसेर, पलासमनी, भाटाबाड़ी, लौचा, झींगाकाटा, निसंदरा, दिघलबैंक के सिंघीमारी, लक्ष्मीपुर, लोहागरा, पत्थरघट्टी, कोचाधामन के तेघरिया, पोठिया के फाला, मिर्जापुर और टेढ़ागाछ प्रखंड के धवेली, झाला पंचायतों में आयोजित किया गया।

संवाद कार्यक्रम के ज़रिए महिलाएं न सिर्फ योजनाओं से जुड़ रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी कदम बढ़ा रही हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!