तेजस्वी यादव के दावत-ए-इफ्तार में खुलेआम हथियार लेकर पहुंचा युवक कौन ? जवाब दे राजद – नीरज कुमार
ऋषिकेश पांडे/जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपराधियों का खुलेआम संरक्षण करने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि 22 मार्च को बेलगछी, बायसी, पूर्णिया में आयोजित उनके दावत-ए-इफ्तार में एक युवक कट्टा लेकर पहुंचता है और तेजस्वी यादव इस बात की सूचना पुलिस को देने की बजाय वहां उपस्थित पुलिसकर्मी उस हथियार को छुपाने काम करते हैं।
उन्होंने तेजस्वी यादव से इस मामले में सवाल पूछे –
1.तेजस्वी यादव ये बताएं कि वो अपराधी कौन था जो उनकी मौजूदगी में खुलेआम कट्टा लहरा रहा है?
2. तेजस्वी यादव ये बताएं कि आपकी आंखों के सामने सारी बातें हो रही थी तो आपने पुलिस को सूचना नहीं देकर ऐसा जघन्य अपराध क्यों किया, कारण स्पष्ट करें?
3. तेजस्वी यादव दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे ऐसे लंपट किस्म के लोग का नाम सार्वजनिक करें?
4. ये बताएं कि वो अपराधी किसका साथी है और उसे वहां कौन लेकर गया था?
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को इन सवालों का जवाब देना चाहिए अन्यथा ये माना जाएगा कि वो हथियार लहराने वाले के संरक्षक हैं।