ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
ठाकुरगंज : सड़क में गढ्ढा, गढ्ढे में पानी

किशनगंज,05अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सड़क की हालत बेहद खस्ता हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड की मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो बारिश के पानी से भर गए हैं।
इन गड्ढों की वजह से पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है।
लगातार हो रही बारिश ने समस्या को और गंभीर बना दिया है। सड़कों में जमा पानी और के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। खासकर रात में, जब ये गड्ढे ठीक से दिखाई नहीं देते, तब दुर्घटना होने की आशंका और भी ज्यादा बढ़ जाती है। जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो स्थिति और भी खराब हो सकती है।