किशनगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर बुनियाद केंद्र में “मतदाता संवाद” कार्यक्रम आयोजित
वृद्धजन और विधवा महिलाओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित, लोकतंत्र की मजबूती में निभाएं भूमिका: जिला प्रबंधक नूरी बेगम

किशनगंज,04जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुनियाद केंद्र, किशनगंज में बुधवार को “मतदाता संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रबंधक नूरी बेगम ने की। इस अवसर पर केंद्र में उपस्थित वृद्धजन एवं विधवा महिलाओं को लोकतंत्र के पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित, वरिष्ठ एवं कमजोर वर्गों को मतदान के अधिकार और उसके महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना रहा। जिला प्रबंधक नूरी बेगम ने उपस्थित जनों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उन्हें न केवल स्वयं मतदान करने बल्कि अपने परिवार, मोहल्ले और समुदाय को भी जागरूक करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है। आपका एक-एक वोट प्रदेश के भविष्य को दिशा देता है।”कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग की जानकारी भी दी गई। केंद्र के कर्मियों ने प्रेरक उदाहरणों और सरल भाषा में नागरिकों को मतदान की शक्ति के प्रति जागरूक किया।