प्रमुख खबरें

जेपी गंगापथ पर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स, दिव्यांगजन, सिविल सोसाइटी के सदस्यों एवं अन्य ने उत्साह से लिया भाग

प्रमंडलीय आयुक्त ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, मतदाताओं से 6 नवम्बर को मतदान करने की अपील की
——————————

लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेना हर एक नागरिक का कर्तव्यः आयुक्त
———————————-

जिलाधिकारी ने कहाः चुनाव में हमारे फर्स्ट-टाइम वोटर्स, युवा मतदाताओं, महिला निर्वाचकों सहित सभी की सक्रिय भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण, उन्होंने सभी मतदाताओं से 06 नवम्बर को वोट डालने की अपील की
=======================

स्वीप अधिकारी नॉक-द -डोर कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत घरों का भ्रमण कर रहे हैं, एक-एक मतदाता से संपर्क कर उन्हें बूथ के बारे में जानकारी दे रहे हैं तथा मतदान के दिन वोट डालने हेतु प्रेरित कर रहे हैंः जिलाधिकारी
==========================

जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़; चुनाव में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगाः जिलाधिकारी
==========================

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु पूरे पटना जिला में बहुआयामी एवं टारगेटेड (लक्ष्य-आधारित) मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लगभग 20 विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालयों एवं कर्मियों के माध्यम से सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन, पटना द्वारा स्वीप कोषांग के बैनर तले आज प्रातः गंगा नदी के किनारे रमणीक एवं विश्व-प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर एक विशाल एवं संदेश-प्रद साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी, एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स, दिव्यांगजन, छात्र-छात्रा, सिविल सोसाईटी के सदस्यगण एवं अधिकारीगण ने भाग लिया। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में 66 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने खासकर शहरी उदासीनता को दूर करने के उद्देश्य से इस आकर्षक रैली का आयोजन किया था।

रैली की शुरूआत जे.पी. गंगापथ के रोटरी गोलम्बर के पास से हुई तथा लगभग 9 कि.मी. की दूरी तय कर कृष्णा घाट पर समाप्त हुई।

आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम.; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के. शर्मा; नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री अपराजित लोहान, उप विकास आयुक्त पटना श्री समीर सौरभ एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सभी अधिकारियों ने साइकिल चलाकर रैली में भाग लिया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए ‘‘06 नवम्बर को पटना जिला का हर मतदाता अवश्य वोट करेगा’’ का संदेश दिया।

साइकिल रैली के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का महापर्व है तथा इस महापर्व में भाग लेना हर एक नागरिक का कर्तव्य है। मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर हम एक सजग नागरिक होने का परिचय देते हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में भाग नहीं लेना नागरिक के तौर पर जवाबदेही से विमुख होने एवं अपने दायित्वों से मुँह मोड़ने का परिचायक है। रैली में शामिल प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें तथा अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने सभी पटनावासियों से 6 नवम्बर को मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर जिलावासियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य फर्स्ट-टाइम वोटर्स, महिला मतदाताओं, युवाओं, दिव्यांगजन एवं सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है ताकि वे एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सकें। इस रैली में काफी संख्या में साइक्लिस्ट, फर्स्ट-टाइम वोटर्स एवं युवाओं की भागीदारी हुई है। यह काफी अच्छा संकेत है। आप सभी ब्रैंड एम्बेस्डर के तौर पर मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। निर्वाचकों को जागरूक करें कि वे 6 नवम्बर को जरूर वोट दें। जिलाधिकारी ने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है कि इस बार पटना जिला का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत के करीब लगभग 66 प्रतिशत रहे। इसके लिए सभी हितधारकों के सहयोग की अपेक्षा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में पटना जिला में मतदान प्रतिशत में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी। जिलावासियों ने निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लिया था। सभी स्टेकहोल्डर्स ने मतदाता जागरूकता अभियान में सकारात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक भूमिका निभाई थी। उसी का परिणाम हुआ कि वीटीआर में अच्छी (लगभग 3 प्रतिशत) वृद्धि हुई थी। इस बार विधानसभा चुनाव में सभी के सहयोग से हमलोग वीटीआर को और बेहतर करेंगे। इसके लिए परंपरागत एवं आधुनिक दोनों तरीक़ों से सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि स्वीप अभियान में सभी हितधारकों यथा छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों, प्राध्यापकों, खेल संघों, राजनैतिक दलों, कलाकारों, संस्कृतिककर्मियों, सिनेमाघर संगठनों, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठनों, मीडिया, सिविल सोसाईटी सहित हरेक घटक का सहयोग अपेक्षित है। ज़िलाधिकारी ने सभी निर्वाचकों से आह्वान किया कि इस विधान सभा चुनाव में वोट जरूर डालें, साथ ही अपने सगे-संबंधियों, परिजनों, मित्रों एवं परिचितों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इससे हमारा मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत के करीब रहेगा।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है कि इस बार जिला का मतदान प्रतिशत बढ़े। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता अच्छी बात नहीं है। अर्बन एपैथी को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। ’पर्सन-टू-पर्सन कांटैक्ट तथा डोर-टू-डोर विजिट कर मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताया जा रहा है तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे पटना जिला के मतदान प्रतिशत को राष्ट्रीय औसत लगभग 66 प्रतिशत तक ले जाने हेतु हम सभी को शहरी क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु मेहनत के साथ काम करने की आवश्यकता है। मतदाताओं के बूथ तक न पहुँच पाने पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारीगण नॉक-द-डोर कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित कर उन्हें वोट डालने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। घर-घर जाकर मतदाताओं जिनमें महिलाओं, सीनियर सिटीजन एवं फर्स्ट टाइम वोटर हैं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का यह ध्येय है कि एक-एक मतदाता अपने बूथ के बारे में जानें तथा निष्पक्ष ढंग से बिना किसी भय या प्रलोभन के वोट डालें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो मतदाता पूर्व के चुनाव में जानकारी के अभाव में मतदान केंद्र तक नहीं पहुँच पाए थे उनके पास इस बार हम पहुँच रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान में लगे अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि मतदाताओं को टॉल-फ्री नंबर 1950 के बारे में बतायें तथा मतदाताओं को बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों के माध्यम से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु एक भी निर्वाचक न छूटे के ध्येय से जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास मतदाताओं की सहायता के लिए कर रही है जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने पटनावासियों से अपील की कि इसबार पटना के हर क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड स्थापित करें।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों यथा कल्याण विभाग, आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा विभाग, नगर निकाय के अधिकारी एवं कर्मी घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि चुनाव में हमारे फर्स्ट-टाइम वोटर्स, युवा मतदाताओं, महिला निर्वाचकों सहित सभी नागरिकों की सक्रिय सहभागिता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। पीडब्ल्यूडी और वरिष्ठ मतदाताओं की जरूरतों के प्रति प्रशासन जागरूक एवं सतर्क है और उनके लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सहभागितापूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं रहेगी। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, साईनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि मतदाता सूची में शामिल कोई भी मतदाता मतदान के अपने अधिकार से वंचित न हो।

===================
ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध हमारा पटना जिला सर्वाधिक साक्षरता दर वाले जिलों में शामिल है। साथ ही यह लोकतंत्र की जननी के रूप में प्रतिष्ठित राज्य की राजधानी भी है। अतः सभी स्टेकहोल्डर्स से आशा की जाती है कि पटना का मतदान प्रतिशत भी बेहतर हो इसके लिए अपना योगदान दें। निर्वाचक सूची में शामिल हर निर्वाचक अपना वोट ज़रूर दें। मतदाता होने का गौरव महसूस करें। यदि आपको निर्वाचन संबंधी किसी सहायता की आवश्यकता हो तो टॉल-फ्री नंबर 1950 डायल करेंः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की ज़िलेवासियों से अपील
===================

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश में मिशन 60 अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केन्द्रों का चयन कर इन केन्द्रों पर विशेष प्रयासों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को 66 प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं पूरे पटना जिला के मतदान प्रतिशत को भी राष्ट्रीय औसत लगभग 66 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग एवं तत्पर हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण पटना जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। हमलोग पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं। हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे नया आयाम मिलेगा।

======================
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत चुनाव में कम वीटीआर वाले क्षेत्रों यथा दीघा, कुम्हरार एवं बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स यथा जीविका दीदियों, आईसीडीएस कर्मियों, विकास मित्रों, पीडीएस विक्रेताओं, शिक्षकों, अध्यापकों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, मीडिया बंधुओं, वरिष्ठ नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों इत्यादि से इस कार्य में सकारात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया ताकि वीटीआर में अच्छी वृद्धि हो। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा विगत आम चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के निर्वाचकों, युवाओं, भेद्य मतदाताओं के टोलों, दिव्यांगजन, शहरी मतदाताओं एवं महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
========================

जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार हम सभी के लिए बहुमूल्य है एवं इस अधिकार का प्रयोग एक नागरिक के लिए अत्यावश्यक है। जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!