
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – जनता दल यूनाइटेड पलामू जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि विवेक बैठा जो हुसैनाबाद प्रखंड के रहने वाले हैं उन्हें जनता दल यूनाइटेड के पलामू जिला महासचिव के पद पर नियुक्ति की घोषणा करते हैं। वे इस पद पर पार्टी के लिए काम करेंगे एवं पार्टी की जनाआधार को आगे बढ़ाने का जोरदार प्रयास करेंगे तथा उन्हें हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी की जिम्मेवारी भी सौंपी गई । वे सदैव पार्टी की जिम्मेदारी का पालन करेंगे श्री बैठा एक ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं, वह अपनी इच्छा शक्ति से ऊपर उठकर पार्टी के लिए काम करेंगे और हुसैनाबाद विधानसभा में पार्टी का विचारधारा को घर-घर तक पहुंचा कर एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ा करेंगे। हम पूरी आशा और विश्वास के साथ उनके नाम की घोषणा करते हैं, इन्होंने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री सह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य अनुशासन एवं दिशा निर्देश नेतृत्व को सकारात्मक तरीके से लोगों को बीच जानकारी देने का कार्य करेंगे।



