प्रमुख खबरें

सी.आर.सी. पटना 100 बेड छात्रावास भवन का वर्चुअल उद्घाटन।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना :समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यागजन सशक्तिकरण केन्द्र, पटना छात्रावास भवन का उद्घाटन समारोह बुधवार (21 फरवरी, 2024) को अपराहून 1:00 बजे (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के कर कमलो द्वारा किया जायेगा।

इस मौके पर भारत सरकार में राज्यमंत्री रामदास अठावले, राज्य मंत्री कुमारी प्रतिमा भौमिक, राज्य मंत्री ए. नरायणस्वामी, सांसद रविशंकर प्रसाद, श्रवण कुमार मंत्री समाज कल्यान विभाग,विधायक संजीव चौरसिया एवं सचिव भारत सरकार राजेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव भारत सरकार राजीव शर्मा, एन.आई.एल.डी. निदेशक डॉ ललीत नारायण, सी.आर.सी. पटना निदेशक प्रियदर्शिनी एवं अन्य गणमान्य लोग वर्चुअल उ‌द्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगें।

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यागजन सशक्तिकरण केन्द्र, पटना, राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता अधीनस्थ, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकारके अंतर्गत कार्यरत है।

संस्थान दिव्यांगजनों के सर्वांगिन विकास के लिए सन् 2009 के स्थापना वर्ष से केन्द्र में सम्पूर्ण बिहार प्रदेश के दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने हेतु पुनर्वास सेवायें उपलब्ध करायी जाती है तथा प्रदेश के सुदुरवर्ती जिलों में शिविर लगा कर दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडीप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराये जाते है, दिव्यांगजनों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हेतु कई जागरूकता कार्यक्रम, संवेदीकरण कार्यक्रम, अल्पकालिक औरदीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम नैदानिक व पुनर्वास सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा भारतीय पुनर्वास परिषद् (आर.सी.आई) नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित डिप्लोमास्तर के कई पाठ्यकम भी सफलता पूर्वक संचालित किये जा रहे है।
***

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button