ठाकुरगंज : पक्की सड़क की मांग कर रहे ग्रामीण।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत विदीभिटा गांव में पक्की सड़क नहीं होने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पक्की सड़क की मांग को लेकर स्थानीय पूर्व समिति सदस्य अनवर हुसैन ने ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम को सड़क संबंधित समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। अनवर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 2 किलोमीटर लंबी सड़क जो कि कच्ची है और बरसात के दिनों में गड्ढे हो जाते हैं टीचर हो जाते हैं जिसके कारण आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अनवर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व के दिनों में उन्होंने पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम को ज्ञापन सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व के बरसात में जब सड़क कीचड़मय हो जाया करती थी तब भट्टा से रद्दी टुकड़ा ईंट से अत्यधिक कीचड़मय वाली जगह पर डलवा कर आवागमन के लिए सुविधाजनक सड़क बनाई जाती थी और अब भी वही हाल है ज्यादा बरसात होने पर सड़क कीचड़मय हो जाती है और आवागमन में काफी परेशानी का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है।