किशनगंज : गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न।

breaking News District Adminstration Kishanganj ताजा खबर प्रमुख खबरें राज्य

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय किशनगंज एवं पूर्णिया कार्यक्रम के निमित्त पदाधिकारियों की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह, जिला महामंत्री तरुण सिंह, मनीष सिंहा, जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार, खुशी देवी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बिजली सिंह, जिला प्रवक्ता जय किशन प्रसाद, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लखबीर कौर नगर महामंत्री अरविंद मंडल, हरी प्रसाद सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमें किशनगंज से कार्यकर्ताओं की भारी संख्या 23 तारीख को रंगभूमि मैदान पूर्णिया में शामिल होने के लिए प्रस्थान करेंगे। शनिवार को पदाधिकारियों की बैठक में जिला के पदाधिकारी एवं मोर्चा के जिला अध्यक्षों के साथ रणनीति तैयार की गई एवं सभी को 14 मंडलों में प्रवास कर कार्यकर्ताओं से बैठक एवं उसकी व्यवस्था के लिए प्रवास कार्यक्रम तय किया गया। गोप ने बताया कि 23 सितंबर को गृह मंत्री के कार्यक्रम से पूर्व राज्यमंत्री नित्यानंद राय किशनगंज में दौरा करेंगे।