भारतीय मानक ब्यूरो के पटना शाखा कार्यालय को सूचना मिली कि कुछ है इस्पात उत्पादों के निर्माता भारतीय मानक ब्यूरो के बिना लाइसेंस प्राप्त किए अवैध रूप से स्टैंडर्ड मार्ग इस्पात और इस्पात उत्पादन गुणवत्ता निर्धारण आदेश 2020 का दुरुपयोग कर ग्राहक को गुमराह कर रहा है।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इस आधार पर कार्यालय प्रमुख द्वारा विशेष छापेमारी दस्तों का गठन किया गया एवं तलाशी एवं जपती अभियान हेतु दिनांक 7/11 2020 को भेजा गया स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी
की गई ।छापेमारी के दौरान में जय कृष्णा स्टील प्राइवेट लिमिटेड फतुहा औद्योगिक क्षेत्र पटना में कालिंदी वेंचर एलएलपी फतुहा औद्योगिक क्षेत्र पटना एवं गोकुल स्टील प्राइवेट लिमिटेड हरदास बीघा पटना द्वारा आई एस आई मार्क का दुरुपयोग इस्पात और उत्पाद गुणवत्ता निर्धारण आदेश 2020 का उल्लंघन करते हुए पाया गया छापेमारी के दौरान उक्त कर्मी से एम एस रॉड पीएमटी ब्रास एंगल पट्टी एवं स्टील पाइप जप्त किया गया एवं फार्म के पास सुरक्षा में रखा गया एवं उनके
नमूने गवाही के लिए टीमें है साथ ले गई भारतीय मानक ब्यूरो एक्ट 2016 के नियमों के तहत खंड 17 का उल्लंघन पाए जाने पर तथा इसकी कोर्ट की सत्यापन होने के बाद जुर्माना कम से कम रुपया 200000 का या अगले उलन धनु पर कम से कम पांच लाख जो उत्पाद के वास्तविक मूल्य का 10 गुना तक या उत्पाद करता को 2 वर्ष तक की सजा दी जा सकती है भारतीय मानक ब्यूरो उत्पाद की गुणवत्ता बनाए रखने में इस तरह का अभियान गुप्त सूचना के आधार पर अपने सौजन्य से एवं आधार पर करती रहती है एसके गुप्ता वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख की गई कार्रवाई