ताजा खबर
गांव।….
पटना डेस्क:-Hills view, river view, life with nature,ecofriendly, noise free, pollution free,save nature, farm house,land,raming, villege life
आदि ऐसे अनेकों शब्द हैं,
जिनकी सहायता से सनातन ग्रामीण जीवनशैली की
चोरी कर ली गई। कुछ दशक पहले फिल्मी
कहानियों, नाटकों द्वारा लोगों को गांव से शहरों की
ओर लाया गया और जब इस संवैधानिक खेल
से, सारी प्रकृति नष्ट कर दी गई, तो उपयुक्त शब्दों के
माध्यम से,लोगों को शहरों से वापिस गांवो की ओर
रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं, जिससे कि
बौद्धिक संपदा की चोरी भी कर सकें और व्यवस्था
तथा सत्ता भी बनी रहे और लोग ब्रिटिश व्यवस्था का
विरोध भी न कर पाएं, लेकिन अंतिम विजय सत्य
की ही होगी।