Uncategorized

टीवी चैनलों की चहेते बनते जा रहे हैं विक्रांत सिंह राजपूत, उनकी फिल्मों को मिल रही है खूब टीआरपी

पटना डेस्क:-सिनेमा स्क्रीन के साथ – साथ टीवी चैनलों पर भी अपना जलवा कायम रखने वाले अभिनेताओं की सूची में अब भोजपुरी के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत का भी ना जुड़ गया है. वे इन दिनों टीवी चैनलों के चहेते बनते जा रहे हैं. एक के बाद एक उनकी फिल्म टीवी पर टीआरपी जमकर बटोर रही है, जिससे चैनलों में उनका डिमांड काफी बढ़ गया है.

विक्रांत सिंह राजपूत को उनकी फिल्म के साथ – साथ टीवी के रियलिटी शो में भी अक्सर देखा जा रहा है, जो वे अपने फैंस का मनोरंजन करते नज़र आ जाते हैं. भोजपुरी के हर चैनल में उनकी डिमांड है. टीआरपी छप्पर फाड़ मिल रही है, तो दर्शकों के बीच उनके अभिनय को खूब सराहा भी जा रहा है.

इसके अलावा विक्रांत सिंह राजपूत भोजपुरी के तमाम बड़े निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं, जिनमें रत्नाकर कुमार, निशांत उज्जवल, प्रदीप सिंह, अंशुमान सिंह जैसे निर्माता प्रमुख हैं, जिनकी फिल्मों में वे काम कर रहे हैं. उनके पास अभी दर्जनों प्रोजेक्ट्स हैं, जिस पर वे काम कर रहे हैं. कई फ़िल्में रिलीज को तैयार हैं और कईयों की शूटिंग भी चल रही है.

विक्रांत सिंह कहते हैं कि काम उनके लिए पूजा है और वे अपने हर प्रोजेक्ट्स को समर्पित भाव से करते हैं. उन्होंने कहा कि टीवी और बड़े परदे पर उन्हें उनकी काम की वजह से लोग पसंद कर रहे हैं. इससे उन्हें प्रोत्स्साहन भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एक आभिनेता के रूप में अपने दर्शकों के दिल में जगह बनाना मेरी हमेशा से चाहत रही है. इसलिए मैं खूब मेहनत करता हूँ और आगे भी एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट के साथ आता रहूँगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!