राज्य

जमशेदपुर, जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एम. ई. स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , भारत सरकार द्वारा फ्लैगशिव योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थी तक पहुंचे इसे सफल बनाने के लिए आम जनों में जागरूकता हेतु आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा को एक राष्ट्रीय व्यापी अभियान के रूप में प्रारंभ किया गया है। इस क्रम में आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एम. ई. स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु भ्रमणशील वाहन का जुगसलाई वासियों द्वारा विधिपूर्वक स्वागत किया गया, भ्रमणशील वाहन के माध्यम से विडियो डिस्प्ले करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही मौके पर उपस्थित सभी लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाया गया। मौके पर फ्लैगशिव योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्य कैंप एवम आधार अपडेशन आदि के लिए स्टॉल लगाया गया। योजनाओं के लाभार्थियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव लोगों के बीच साझा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 252 लोग शामिल हुए। मौके पर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा, नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, ज्योति पुंज, नगर मिशन प्रबंधक ग्लेनिश मिंज, कनिय अभियंता मो जलालुद्दीन अंसारी, सामुदायिक संगठनकर्ता, सामुदायिक संसाधन सेविका, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, कार्यालय के अन्य कर्मी,
विभिन्न विभागों से आए हुए प्रतिनिधि, विद्यालय के विद्यार्थी एवम सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार, नागेंद्र पांडेय, अन्नु जैन एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का अगला कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11.01.2024 को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार हाट में किया किया जाएगा, जिसमे कोई भी आम नागरिक केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ लें सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button