प्रमुख खबरें

विद्यापति स्मृति पर्व समारोह 2024 का हुआ आयोजन।…

मैथिली और सम्पूर्ण मिथिला के विकास के लिए करेंगे हर संभव प्रयास-संजय झा।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/मिथिला संस्कृति विकास समिति राजीव नगर पटना द्वारा दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह 2024 का आयोजन राजीवनगर, पटना में रविवार (01-122024) को समारोहपूर्वक मनाया गया।

विद्यापति स्मृति पर्व समारोह 2024 का उद्घाटन जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद संजय कुमार झा ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने मैथिली और सम्पूर्ण मिथिला के विकास के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताई. श्री झा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिथिला के विकास के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि मिथिला के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

समारोह को मुख्य अतिथि विधायक मीना कामत, विशिष्ट अतिथि विधायक संजीव चौरसिया, डॉक्टर बी. झा ने भी संबोधित किया. मौके पर मिथिला विकास समिति के अध्यक्ष संजीव झा ने संविधान को मैथिली में प्रकाशित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. समारोह में चेतना समिति की अध्यक्षा निशा मदन झा, पूर्व अध्यक्ष विवेकानंद झा, उमेश मिश्र, विवेकानंद ठाकुर, संस्था के महासचिव रामनरेश झा, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी,संतोष कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
**

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!