ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

जेडीयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी की दबंगई का वीडियो वायरल, अस्पताल गार्ड को पीटा और पिस्टल लहराया…

गुड्डू कुमार सिंह/बिहार की राजनीति में एक बार फिर दबंगई का चेहरा सामने आया है। मामला आरा जिले का है, जहां जेडीयू के कद्दावर नेता प्रिंस सिंह उर्फ प्रिंस बजरंगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रिंस बजरंगी आरा सदर अस्पताल में न केवल एक गार्ड के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं, बल्कि उन्होंने गार्ड को पिस्टल भी दिखाया। और उनका यह दबंगई का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जदयू नेता गार्ड की पिटाई करते नजर आ रहे हैं वर्तमान में प्रिंस बजरंगी बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी हैं

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि प्रिंस बजरंगी अपने किसी दोस्त का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। वहां किसी बात को लेकर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड रामस्वरूप से उनकी कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि प्रिंस बजरंगी ने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने पिस्टल भी निकालकर गार्ड को डराने की कोशिश की।

घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि जेडीयू नेता खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

वहीं इस मामले को लेकरभोजपुर पुलिस अधीक्षकका कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है वही इस मामले को लेकर जदयू नेता के ऊपर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित गार्ड रामस्वरूप ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button