नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – झारखंड प्रांत विश्व हिंदू परिषद कार्य समिति की त्रिदिवसीय कार्य समिति बैठक आज संपन्न हुआ।बैठक में किए गए घोषणा के अनुसार विश्व हिंदू परिषद, पलामू के जिला समिति का विस्तार किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत सेवा टोली सदस्य सह पलामू जिला पालक दामोदर मिश्र ने बताया कि आज किए गए घोषणा के अनुसार आनंद चौरसिया को जिला सह मंत्री, पंकज जायसवाल को जिला विशेष संपर्क प्रमुख, नरेंद्र मेहता को मंदिर मठ प्रमुख,रमेश शुक्ल को धर्म प्रसार सह प्रमुख,अंजनी शुक्ल को सत्संग सह प्रमुख और रवि भूषण दुबे को विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख बनाया गया है।
सभी नवनियुक्त दायित्वधारियों को बधाई देते हुए जिला पालक ने आग्रह किया कि सभी नव नियुक्त दायित्व धारी विश्व हिंदू परिषद, पलामू को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए समर्पित भाव से काम करें।


