किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : चेक पोस्ट में चलाया वाहन जांच अभियान
सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में चेक पोस्ट में जांच अभियान चलाया गया
किशनगंज, 17 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर रविवार को पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शहर से सटे रामपुर व फरिंगोला चेक पोस्टों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में चेक पोस्ट में जांच अभियान चलाया गया। रामपुर चेक पोस्ट पर आने जाने वाले वाहनों की डिक्की की तलाशी ली जा रही थी। बिना जांच के किसी भी वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था। यहां पुलिस व उत्पाद टीम की तैनाती अलग अलग शिफ्ट में की गई है।सदर थाना की अवर निरीक्षक अनु कुमारी चेकिंग अभियान में मौजूद थी।