किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : भू-माफियाओं की अब खेर नहीं, स्पेशल टीम गठित कर जांच की जाएगी: डा. दिलीप जायसवाल
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का लोगों ने ढोल नगारे बजाते हुए गुलदस्ता देकर किया भव्य स्वागत
किशनगंज, 17मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में रविवार को नए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. दिलीप कुमार जायसवाल का लोगों ने बड़े ही जोश के साथ ढोल नगारे बजाते हुए फूलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं बधाई दी। इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बिहार में लाल राशन कार्ड धारक जो भी है उन्हें बिहार सरकार के द्वारा जमीन दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं की अब खेर नहीं है। स्पेशल टीम गठित कर जांच की जाएगी तथा बिहार में भूमाफियाओं पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।