District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

इस प्रतियोगिता में कबड्डी, बैडमिंटन, फ़ुटबॉल, बास्केटबॉल एथलेटिक्स इत्यादि का आयोजन जिला अंतर्गत मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं अम्बेडकर विद्यालय के छात्रों के साथ किया गया

किशनगंज, 17 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देश के आलोक शनिवार को जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम ख़गडा़, में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, बैडमिंटन, फ़ुटबॉल, बास्केटबॉल एथलेटिक्स इत्यादि का आयोजन जिला अंतर्गत मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं अम्बेडकर विद्यालय के छात्रों के साथ किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को मोमेंटो एवं ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी सुनीता कुमारी द्वारा बताया गया की महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं जिला प्रशासन के सौजन्य से संचालित किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से छात्राओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण का ध्यान रखा जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं यथा-वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से बताया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एवं किशनगंज जिला अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम गया के जिला मिशन समन्वयक, जेंडर स्पेशलिस्ट, महिला पर्यवेक्षिका आईसीडीएस, विभिन्न सरकारी स्कूल के शिक्षक एवं स्थानीय महिलाएं उपस्थित थीं। संपूर्ण कार्यक्रम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति के निर्देशन में किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!