किशनगंज : महानंदा नदी के ओदरा घाट पर रिवर रैंचिंग कार्यक्रम आयोजित
जिलाधिकारी के समक्ष जिले में महानंदा नदी में चार लाख 40 हजार अंगुलिकाओं को छोड़ा गया
किशनगंज, 17 फ़रवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गंगा नदी तंत्र में मत्स्य अंगुलिकाओं का पुर्नस्थापन हेतु अंचल के महानंदा नदी के ओदरा घाट पर आयोजित रिवर रैंचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिलाधिकारी के समक्ष जिले में महानंदा नदी में चार लाख 40 हजार अंगुलिकाओं को छोड़ा गया। गौर करे कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्कीम का नाम गंगा नदी तंत्र में महानंदा नदी में मत्स्य बीज पुनर्स्थापना रिवर रेसिंग कर का शुभारंभ किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य गंगा नदी में या अन्य नदी में मछली की संख्या घट रही है उसको बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है यह पूरे बिहार में किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वार आमजनों से अपील की गई की वे मत्स्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजना का लाभ उठावें। उन्होंने अपील किया की महानंदा नदी में मछली मारने से परहेज करें तथा नदी में विस्फोटक पदार्थ का उपयोग नहीं करें। उन्होंने बताया की किशनगज जिला में सरकारी जलकर या प्राइवेट जलकर किसी भी विभाग से हो उसका पुनर्निर्माण करके उसका क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा ताकि जिले में मछली का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो सके। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ नोडल पदाधिकारी के रूप में संयुक्त निर्देशक (मत्स्य) सुबोध कुमार, जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, संबंधित पंचायतों के जन प्रतिनिधि, मत्स्य महाविद्यालय अर्राबाड़ी के छात्र-छात्राएं, स्थानीय मछुआ, सभी अंचल के मत्स्यजीवी सहकारी समिति के मंत्री आदि उपस्थित रहे।