किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में मनाया गया वन महोत्सव 

प्रधानाचार्य प्रो. (डा.) संजीव कुमार ने सबसे पहले पौधे लगाए और छात्र-छात्राओं को अपने घरों में भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया

किशनगंज, 06 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा वन महोत्सव सप्ताह (1 से 7 जुलाई) मनाया गया और इसी क्रम में शनिवार को महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. (डा.) संजीव कुमार ने सबसे पहले पौधे लगाए और छात्र-छात्राओं को अपने घरों में भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद बारी-बारी हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) सजल प्रसाद, अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) गुलरेज़ रोशन रहमान सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी सहित छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाए। रविवार तक करीब 200 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। उर्दू विभागाध्यक्ष-सह-एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डा. क़सीम अख़्तर ने भी पौधारोपण के बाद बताया कि एनएसएस के क्षेत्रीय निर्देशक व विवि के एनएसएस समन्वयक प्रो. (डा.) रामदयाल पासवान के निर्देशानुसार वन महोत्सव मनाया जा रहा है। वन विभाग, किशनगंज के सौजन्य से मोहगनी, कचनार, आंवला आदि के 200 पौधे प्राप्त हुए। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष कुमार साकेत, गणित विभागाध्यक्ष डा. देवाशीष डांगर, इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अश्विनी कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष संतोष कुमार तथा बांग्ला विभागाध्यक्ष डा. श्रीकांत कर्मकार सहित अर्णव लाहिड़ी, राजकुमार, रविकांत गुंजन, बिरजू दास, संजय दास, अशोक दास तथा दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!