मतदान पदाधिकारियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी – नोडल अधिकारी

मेदनीनगर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के विधि सम्मत क्रियान्वयन के लिए लगातार मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को आठ हजार मतदान पदाधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण 2 दिनों तक चला दो दिनों में चार केंद्रों पर दोनों पारियों में 8000 मतदान पदाधिकारियों को द्वितीय चरण का चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लगे 80 मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा इन्हें मतदान कराने की हर तरह की जानकारी प्रदान की गई तथा प्रशिक्षण के लिए प्रदत मत पेटी का मॉडल पेपर से पूर्व अभ्यास भी कराया गया ।प्रशिक्षण की गुणवत्ता के लिए केजी प्लस टू हाई स्कूल में प्रशिक्षक परशुराम तिवारी व अशोक सिंह ,जिला स्कूल में मनु प्रसाद तिवारी, गिरवर स्कूल में अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा व अमरेंद्र पाठक तथा ब्राह्मण विद्यालय में रामानुज प्रसाद द्वारा अनु समर्थन दिया गया। कार्मिक कोषांग के राजीव रंजन पाण्डेय एवं अखिलेश कुमार ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया। मौके पर प्रशिक्षण को संघ के नोडल पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी शबीर अहमद ने कई प्रशिक्षण स्थलों का अनुश्रवण किया । उन्होंने कहा कि सभी मतदान पदाधिकारियों का कार्य समान रूप से महत्वपूर्ण है ,किंतु पीठासीन पदाधिकारियों को विशेष रूप से सजग रहना चाहिए ।उनके ऊपर नियम के साथ कुशल प्रबंधन का भी दायित्व है उन्होंने कहा कि मतदान पदाधिकारियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी ।इसलिए वे अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए स्वच्छता के साथ निर्भीक होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।