राजनीति

वैश्य समाज एनडीए के पक्ष में प्रतिबद्ध और एकजुट – ललन सर्राफ

 शिवहर से एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद के समर्थन में विधानपार्षद ललन सर्राफ का वैश्य समाज से संवाद और जनसंपर्क अभियान

पटना डेस्क-जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्रीमती लवली आनंद के समर्थन में मधुबन विधानसभा अन्तर्गत पकड़ीदयाल प्रखंड के चोरमा पंचायत में वैश्य समाज की बड़ी बैठक की। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक श्री शिवजी राय, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, महिला जदयू की पूर्व अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, जदयू के वरीय नेता श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री नगीना चैरसिया, श्री गणेश कानू, श्री संजय मोदी, श्री मिथलेश कुमार, श्री गणेश भगत, श्री सुजित पाठक, श्री दिनेश गुप्ता, श्री इबरारुल हक, श्री बिनोद साह, श्री अरुण साह, श्री बिनोद गुप्ता, श्री रूपनारायण चैरसिया, श्री रामजनम चैरसिया, श्री नन्दलाल चैरसिया, श्री रामजी प्रसाद चैरसिया, श्री सुभाष चैरसिया, श्री कुंदन चैरसिया, श्री बृजमोहन गुप्ता, श्री धर्मेन्द्र साह, श्री सुनील भूषण ठाकुर, श्री अशोक चैधरी, श्री सीताराम पंडित, श्री रोहन कुमार, श्री आशीष झा, श्री कुणाल गौरव आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री ललन सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार का वैश्य समाज एनडीए के पक्ष में एकजुट और प्रतिबद्ध है। इस समाज का एक-एक मत मोदी-नीतीश की करिश्माई जोड़ी को जाएगा। कुछ अवसरवादी ताकतें इस समाज को बरगलाने में लगी हैं लेकिन उन्हें मुँह की खानी पड़ेगी।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि अब बिहारवासी फिर से अराजकता, अपहरण और अंधेरे में डूबे अतीत की ओर लौटने की सोच भी नहीं सकते। एनडीए की सरकार ने हमें उज्जवल भविष्य की राह दिखाई है। हमें न केवल अपने वर्तमान के लिए बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एनडीए की जरूरत है। शिवहर समेत पूरे बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button