प्रमुख खबरें

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत डुमराव में स्वच्छता शपथ स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।….

गुड्डू कुमार सिंह:-पटना/डुमरांव( बक्सर), केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार,पटना के द्वारा रविवार (24.9.2023)को बक्सर जिला के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत प्रगति कोचिंग क्लासेस, डुमरांव में स्वच्छता ही सेवा विषय पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान के तहत प्रगति कोचिंग क्लास के छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस दौरान विभा कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डुमराव बक्सर ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का सपना था स्वच्छ एवं विकसित देश का आज माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश इस स्वच्छता अभियान को अपना रहा है और आमजन भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि हम सभी सप्ताह में कम से कम दो-दो घंटे यानी प्रतिवर्ष 100 घंटे का श्रमदान करके महात्मा गांधी के इस संकल्प को चरितार्थ करने में अपना योगदान दें।

स्वच्छता शपथ के बाद कोचिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की गई और उनसे प्राप्त कूड़े कचरे का निष्पादन नगर परिषद द्वारा रखी गई डस्टबिन में देकर किया गया इस अभियान के तहत विभागीय पंजीकृत दल के कलाकारों द्वारा स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।

******

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!