तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : जुगसलाई यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत मिश्रा के नेतृत्व मे एक ज्ञापन झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता जी को सौंपा गया । उनसे मांग किया गया की जुगसलाई आरओबी की निकासी पानी जो निकलती है वो पुरे बस्तीवासी के घर में घुस जाती है जिससे बाढ़ की स्थिति हमेशा बनी रहती है। इसलिए मंत्री जी से मांग किया गया की आरओबी के बगल मै सड़क और नाली का निर्माण कराया जाए ,मंत्री जी तरित्व करवाई करते हुए जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को निरक्षण कर एस्टीमेट निकालने का आश्वासन दिए है । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला कांग्रेस महासचिव ज्योति कुमार मिश्र , प्रखड़ अध्यक्ष केसर आलम अंसारी , महिला कांग्रेस से नलिनी सिन्हा , लालचंद जी , संतोष सिन्हा , राशिद करीम , संतोष रजक , शिवराम कंसारी एवम तमाम बस्ती के लोग उपस्थित थे ।
