अपराधब्रेकिंग न्यूज़

तरारी में अवैध तरीके से चल रहे दो अल्ट्रासांऊड सेन्टर सील।….

जाँच से अवैध अल्ट्रासांउड संचालको में मची हडकंप

गुड्डू कुमार सिंह:-।तरारी प्रखण्ड में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ शनिवार को कार्रवाई की गई। आरा से असैनिक सैन्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर तरारी के मोपती बजार से मनीटरिंग इंस्पेक्शन कमेटी व स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के दौरान दो अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। दोपहर असैनिक सैन्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा जिसमे चिकित्सा पदाधिकारी डा० अभयकान्त चौधरी ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु सहित पुलिस बल के नेतृत्व में संघन छापेमारी दोपहर तक जारी रही। टीम ने क्लीनिक के अंदर जाकर देखा कि किस तरह के कार्य किया जा रहा है।

इसके अलावा कागजातों की बारीकी से जांच की गई। जाना की अल्ट्रासाउंड सेंटर के में प्रशिक्षित स्टाफ काम कर रहा है कि नहीं। इस मौके पर अल्ट्रासाउंड के अंदर स्टाफ से पूछताछ भी की गई। इसी दौरान जब टीम माँ अल्ट्रासाउंड मोपती, और बिष्णु अल्ट्रासाऊंड मोपती के अंदर पहुंची तो पाया कि सेंटर अवैध तरीके से चल रहे हैं। दोनों जगहों पर नियमों की भी अनदेखी की जा रही है।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी उसी समय दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। छापेमारी के बाद अबैध संचालको में हडकंप मचा हुआ है

Related Articles

Back to top button