District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : DM की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक रचना भवन में आयोजित, डीएम ने सभी ईट भट्ठो का सत्यापन यथाशीघ्र कराने का दिया निर्देश

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, DM डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स और तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक रचना भवन में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा एजेंडावार समीक्षा की गई। जिलांतर्गत बालू घाट बंदोबस्त, बालू घाट पर घर्मकांटा उपलब्धता, प्रतिबंधित गाड़ियों से बालू परिवहन, अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन, जांच, अवैध संचालकों पर कार्रवाई, रॉयल्टी संग्रहण, माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा हुई। खनन विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी करें तथा सभी 28 बालू घाट पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु निर्धारित पौधा लगवाना, राजस्व संग्रहण, अवैध इट भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई करें। जिला खनन कोष (डीएमएफ) से नियमानुसार व्यय करना, घाट का खनन प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जहा भी इट भट्ठा का संचालन कामर्शियल रूप से हो रहा है, उस जमीन का संपरिवर्तन एसडीएम के माध्यम से निश्चित रूप से करवाए। समीक्षा के क्रम में खान विकास पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध रूप से खनन में संलिप्त वाहनों, ईट भट्ठा पर जुर्माना कर नियमानुसार राशि वसूला गया है। निर्धारित कुल राजस्व लक्ष्य 3111.03 लाख के विरुद्ध रॉयल्टी राशि का संग्रहण किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिया कि वैद्य तरीके से एवं स-समय रॉयल्टी भुगतान कर रहे हैं, उन्हें किसी तरह का कठिनाई का सामना ना करना पड़े। जिला पदाधिकारी द्वारा बालू परिवहन एवं ईट भट्टे के कार्यों पर निरंतर निगरानी करने तथा ईट भट्ठे के मालिक द्वारा रॉयल्टी भुगतान ससमय प्राप्त करने को कहा गया। साथ ही, इन सभी ईट भट्ठो का सत्यापन यथाशीघ्र कराने का निदेश दिया गया। कामर्शियल ईट भट्ठा मालिकों से भूमि परिवर्तन कराने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया गया। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया। DM के द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया।इस बैठक में DM के अतिरिक्त जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा SDM, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, जिला खनन पदाधिकारी एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!