District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के परीक्षार्थियों हेतु जिलान्तर्गत संचालित 04 स्पेशल कक्षा के लिए नामित नोडल पदाधिकारियों को प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत पुनः संचालित कराते हुए निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व परीक्षा पैटर्न के अनुसार परीक्षार्थियों का टेस्ट कराने का जिलाधिकारी (डीएम) श्रीकांत शास्त्री के द्वारा निर्देश दिया गया। वही खेल सामग्री क्रय हेतु संबंधित सभी विद्यालयों को राशि व्यय हेतु यथाशीघ्र ड्राइंग लिमिट निर्धारित कराने का निर्देश डीएम ने दिया है एवं राज्य कार्यालय से निर्देश प्राप्त होते ही विद्यालयों की आवश्यकतानुसार खेल सामग्री क्रय कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिन माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय विकास कोष की राशि के अभाव अथवा अन्य कारणों से अभी तक आवश्यक सामग्री का क्रय नहीं किया जा सका है, उन सभी विद्यालयों को समग्र विद्यालय अनुदान से अविलम्ब आवश्यक सामग्री क्रय कराने का डीएम ने निर्देश दिया है।
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सहायक/कनीय अभियंता, बिहार शिक्षा परियोजना को सभी प्रारंभिक/माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में समग्र विद्यालय अनुदान की राशि का उपयोग करते हुए विद्यालय के वर्ग कक्षों में पर्याप्त रोशनी हेतु ट्यूबलाईट, वर्ग कक्ष की दिवार में सफेद कलर (रंगीन कलर नहीं), ब्लैक बोर्ड एवं साफ-सफाई अनिवार्य रूप से कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी विद्यालयों में बच्चों द्वारा अनिवार्य रूप से FIN किट का उपयोग कराने एवं सतत् अनुश्रवण का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया। शिक्षा विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रत्येक माह अधिक-से-अधिक विद्यालयों का अनुश्रवण/निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!