किशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्मार्ट मीटर से ज्यादा यूनिट उठने की समस्या को लेकर लोजपा जिलाध्यक्ष ने अपने आवास पर किया प्रेसवार्ता।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिजली का स्मार्ट मीटर का समस्या लोगों को परेशान कर रहा हैं। ज्यादा यूनिट उठने से ग्रामीण औऱ शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं। यह बातें बुधवार को जनसमस्याओं को लेकर हलीम चौक के पास अपने आवास मे आयोजित प्रेसवार्ता में लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने कही। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में दर भी बढ़ा दी गयी है। पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाधान यात्रा से जनता को कोई फायदा नहीं होगा। लोगो के हित में काम होना चाहिए। अब तक बिहार में कोई उद्योग नहीं लगा। शराब माफिया, भू माफिया और बालू माफिया हावी है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस में ना कोई जनप्रतिनिधि और ना कोई शहरी क्षेत्र से लोगो को पूछा गया। इसमे त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि की उपेक्षा की गई। ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि को नहीं पूछा गया। सभी को सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाना चाहिए।ब्लॉक चौक से गाछपाडा सड़क जर्जर हो गया है। ओवरलोड चलने के कारण जर्जर हुआ है। जबकि नई सड़क बनी है। प्रेसवार्ता में लोजपा के सचिव मुजफ्फर हुसैन, दलित सेना जिलाध्यक्ष सोहन दास, उपाध्यक्ष तबरेज आलम, जिला सचिव शमीम अख्तर, जिला महासचिव शंकर पाल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष खैरुल इस्लाम, छात्र जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली, डॉ रफीक, खेल प्रकोष्ठ अशफाक आलम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button