ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन से पूर्व भी काउन्सलिंग की व्यवस्था की गई, जो पक्षकार इच्छुक हैं वे काउन्सलिंग का लाभ ले सकते हैं-प्रभारी सचिव

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आगामी ‌10 जुलाई 2021 को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि के आधार पर वादों के निश्तारण हेतु लोगों की सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज श्री मनोज कुमार–1 की अध्यक्षता में एक बैठक विद्युत विभाग, जिला लोक शिकायात निवाराण एवं श्रम विभाग के साथ की गई। सचिव प्रभारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज जीतेंद्र कुमार– ने उपस्थित अधिकारियों को सुझाव दिया कि उनके संबंधित विभागों में यदि कोई ऐसा मामला है जिन्हें वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करवाना उचित समझते हैं तब उन मामलों को चिन्हित कर संबंधित उपभोक्ताओं या व्यक्तियों के नाम एवंं पता साथ ही उनका संपर्क संख्या भी उपलब्ध कराएंगे जिससे उन्हें सूचना भेजी जा सके और संबंधित मामलों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके। प्रभारी सचिव ने यह भी बतलाया की राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन से पूर्व भी काउन्सलिंग की व्यवस्था की गई है जो पक्षकार इच्छुक हैं वे काउन्सलिंग का लाभ ले सकते हैं। बैठक में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम, विद्युत कार्यपालक अभियंता रंजन कुमार दास, विद्युत विभाग, बहादुरगंज के सहायक अभियंता राजस्व इंदिरा माजी तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिमल कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!