जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए है ‘‘वन नेशन-वन इलेक्शन’’ का दांव – उमेश सिंह कुशवाहा।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बिहार जनता दल(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा ‘‘वन नेशन-वन इलेक्शन’’ का नया शिगूफा पूरी तरह चुनावी राजनीति से प्रेरित है। 9 सालों तक केंद्र की सरकार सोई हुई थी लेकिन अब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो जनता का ध्यान आवश्यक मुद्दों से भटकाने के लिए नए-नए दांव खेल रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के प्रयास से जिस प्रकार मौजूदा जनविरोधी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता आकार ले रहा है, उससे भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भयभीत और चिंतित है और इसी भय का परिणाम है कि मोदी सरकार कभी समान नागरिक संहिता लागू करने की बात करती है तो कभी ‘‘वन नेशन-वन इलेक्शन’’ की बात करती है। जनता की मूल समस्याओं से सम्बंधित मुद्दों पर बात करने के अलावे भाजपा उन सभी गैरजरूरी मुद्दों पर बात करती है, जिससे देश की जनता को दिग्भ्रमित किया जा सके।
श्री कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार को देश के युवाओं की चिंता नहीं है, देश के किसानों की चिंता नहीं है, मणिपुर में बिलखती महिलाओं की चिंता नहीं है, महंगाई से त्रस्त गरीबों की चिंता नहीं है। मोदी सरकार को चिंता है तो सिर्फ और सिर्फ अपने कुर्सी की चिंता है। अपने गिनेचुने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की चिंता है। 9 सालों तक भाजपा ने देश की जनता को छलने और ठगने का काम किया है। भाजपा अब चाहे जितनी मर्जी षड्यंत्र रच ले मगर 2024 में जनता इनके बहकावें में नहीं आएगी।