किशनगंज रेलवे स्टेशन पर चोरी के मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार

किशनगंज,06जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक अभियान के दौरान दो संदिग्ध युवकों को चोरी के मोबाइल फोन के साथ हिरासत में लिया। यह कार्रवाई यात्री प्रतीक्षालय के पास शेड पोल नंबर 18-19 के समीप की गई।
आरपीएफ की अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, आरपीएफ जवान के. डेका और सीआईबी एनजेपी की संयुक्त टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी, तभी उन्होंने दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में बेंच पर बैठे देखा। टीम को देखते ही दोनों युवक घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्क जवानों ने उन्हें तत्काल पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें से कम-से-कम एक मोबाइल चोरी का प्रतीत हो रहा है। पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान मो. सूफियान और मो. सरफराज के रूप में हुई है, दोनों फुलबरिया, जिला बेगूसराय के निवासी हैं।
आरपीएफ टीम अब बरामद मोबाइल की वास्तविकता और उनके मालिकों की पहचान करने में जुटी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहे हैं या नहीं।
आरपीएफ द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है।