अपराधब्रेकिंग न्यूज़

भोजपुर:-देसी कट्टा चोरी का मोटरसाइकिल व अग्नेशास्त्र के साथ दो युवक गिरफ्तार।।..

गुड्डू कुमार सिंह:-मामला भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र का है। जहां दिनांक -6/02/2023 को सुबह करीब 9:45 बजे उदवंतनगर थाना अंतर्गत एक मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार के साथ तीन अभियुक्तों का नाम इस प्रकार है।

1-राजकुमार यादव ,पिता संतोष सिंह, ग्राम बनोली ,थाना नारायणपुर, जिला भोजपुर, 2- आर्यन सिंह, पिता रंजन सिंह ,ग्राम सेवथा ,जिला भोजपुर के द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की नियत से जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। गुप्त सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई हेतु प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अवैध अग्ने शास्त्र की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा निर्देश। में श्री हिमांशु सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- सदर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष उदवंतनगर एवं पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उदवंतनगर थाना अंतर्गत सुढ़नी मोड़ पर साधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे ।जिसमें से दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।एवं एक अभियुक्त भागने में सफल हो गया।उदवंतनगर थाना थाना कांड संख्या 55/ 23 दिनांक 6/02/2023 धारा- 144/ 420/ 467/ 468/ 471 /34 /भादवी एवं 25(1-बि)ए 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। बरामद वस्तुओं की सूची इस प्रकार है। देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस 3 मोबाइल दो चोरी का मोटरसाइकिल एक गिरफ्तारी किए गए अभियुक्त पूर्व में उदवंतनगर थाना अंतर्गत पंचायत सरकार भवन से दक्षिण आरा पीरों मुख्य मार्ग पर घटित लूट की घटना से संबंधित उदवंतनगर थाना कांड संख्या 47/23 दिनांक-31/03/23 धारा 392 भादवी दर्ज है। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गई

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!