अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सिंघिया चौक एवं मस्तान चौक से कटहल लोड दो पिकअप वैन से 1450ली० विदेशी शराब को उत्पात व सदर पुलिस ने किया जप्त, तीन गिरफ्तार

शहर के सिंघिया में हुई शराब की लूट, वीडियो हुआ वायरल..देखे वीडियो। किशनगज/धर्मेन्द्र सिंह, 07 अगस्त शराब तस्कर तस्करी के लिए हर दिन नया हथकंडा अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग की सक्रियता के सामने सारे हथकंडे बेकार साबित हो रहे हैं। आपको मालूम हो कि सदर पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंघिया चौक एवं मस्तान चौक से कार्रवाई करते हुए कटहल लोड दो पिकअप वैन से 1450 लीटर यानी 5508 बोतल विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है। बता दें कि पिकअप वैन में ऊपर कटहल और नीचे शराब था। आपको बताते चलें कि शराब बंगाल के दालकोला से महुआ बैशाली ले जा रहा था। लेकिन अधिकारियों द्वारा धर दबोचा गया। वहीं इस दौरान सिंघिया चौक पर कुछ अलग ही मामला सामने आया है। यहां ना केवल नियमों की धज्जियां उड़ी बल्कि लोग बेखौफ नजर आए। जैसा की आप फुटेज में साफ साफ देख सकते हैं। स्थानीय लोगों ने शराब लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ा। लोग यह भी भूल गए की राज्य में शराब बंदी कानून लागू है और पकड़े जाने पर जेल जाना पड़ेगा। सब कुछ भूल कर स्थानीय लोगो ने शराब पर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय लोगो के मुताबिक सिंघिया चौक पर तस्करों की नजर जब पुलिस की गाड़ी पर पड़ी तो वो वाहन छोड़कर फरार हो गए। उसी दौरान कुछ लोग शराब लूटने लगे। हालाकि कुछ लोगो ने इस दौरान मना भी किया लेकिन लोगो पर इसका असर नहीं पड़ा। बताया जाता है की कई बोतल शराब लेकर लोग फरार हो गए। शराब की लूट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो फुटेज में देख सकते है की कैसे लोग पॉकेट में भरकर तो हाथ में लहराते हुए शराब लूट कर आराम से जा रहे है। वहीं शराब की लूट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।जरूरत है कानून का उलंघन करने वाले ऐसे लोगो पर सख्त कारवाई किए जाने की ताकि कोई दुबारा ऐसी हिम्मत ना करे। वही उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि शराब बंगाल के दालखोला से महुआ जिला वैशाली ले जायी जा रही थी। वहीं इस मामले में सरयू सहनी पिता जुगेशर सहनी सा०-फतेहपुर पकड़ी थाना महुआ जिला वैशाली दूसरा सूर्यकांत कुमार राम पिता विजय राम सा०-फतेहपुर चौथाई, महुआ वैशाली वही तीसरा व्यक्ति अभिषेक पिता गरीबान राय, फतेहपुर पकड़ी, महुआ जिला वैशाली निवासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button