ठाकुरगंज : इंडो-नेपाल सीमा से दो शराब तस्कर गिरफ्तार।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल सीमा पर संध्या के समय नेपाल की ओर से दो शराब तस्कर नेपाली देसी शराब लेकर भारत के सुखानी थाना क्षेत्र में प्रवेश करते ही एसएसबी द्वारा धर दबोचे गए। और शराब तस्कर को 2 कार्टून (प्रति कार्टून 30 बोतल) नेपाली देसी शराब के साथ सुखानी थाना के सुपुर्द कर दिया गया। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि दोनों शराब तस्करों कृष्ण कुमार यादव एवं नूर हक अंसारी को दो कार्टून नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसके पश्चात उत्पाद एवं मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो की पूर्व दिनों में थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान के नेतृत्व में शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर कई शराब तस्करों और पियक्कड़ों को भी पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।