किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : नव पदस्थापित एएनएम के लिए दो दिवसीय नियमित टीकाकरण प्रशिक्षण संपन्न

सीएचसी पोठिया में स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी

किशनगंज,05अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी पोठिया) में नव पदस्थापित सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) के लिए दो दिवसीय नियमित टीकाकरण प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य नई एएनएम को टीकाकरण संबंधी तकनीकी ज्ञान, कार्यप्रणाली और फील्ड स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन के लिए सक्षम बनाना था।

यह प्रशिक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एसएमसी, बीएचएम (बीएम एंड ई), वीसीसीएम एवं एफएम-डब्ल्यूएचओ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसमें प्रतिभागियों को वैक्सीन की शीत श्रृंखला (कोल्ड चेन), डोज प्रबंधन, लाभार्थियों का पंजीकरण, रिपोर्टिंग प्रणाली और फील्ड कार्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। लाइव डेमो सत्र में वैक्सीन की सही हैंडलिंग, प्रशासन और इंजेक्शन तकनीक का अभ्यास कराया गया।

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि टीकाकरण जीवन रक्षा का कवच है और यह केवल स्वास्थ्य विभाग की नहीं, बल्कि हर परिवार की जिम्मेदारी है। समय पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराकर संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण खसरा, पोलियो, डिप्थीरिया, टिटनेस और काली खांसी जैसी 12 गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। विभाग का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे और समुदाय में जागरूकता बढ़े।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!