किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : युवती व नाबालिग लड़की के अपहरण के दो मामले दर्ज

किशनगंज,06अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में युवती और नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पहला मामला मंगलवार को दर्ज हुआ, जिसमें सालकी निवासी एक युवती कॉलेज जाने के बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चलने पर आशंका जताई कि पास के गांव का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है।
दूसरा मामला सोमवार को दर्ज हुआ, जिसमें शहर की एक नाबालिग लड़की मंदिर जाने के बाद लापता हो गई।
दोनों मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लापता लड़कियों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।