ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार भेजे गये जेल।।..

गुड्डु कुमार सिंह:;गडहनी भोजपुर। गडहनी थाना क्षेत्र के पहरपुर एवं रामपुर गांव मे छापेमारी कर गडहनी पुलिस ने शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार गडहनी थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक के नेतृत्व मे रामपुर एवं पहरपुर गांव मे छापेमारी कर 90 लीटर शराब के साथ पहरपुर निवासी राम सिद्ध राम के पुत्र राज किशोर राम व रामपुर निवासी जुगुल सिंह के पुत्र परमेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 के तहत काण्ड संख्या 134/21 धारा 272/273 भादवी एवं 30 ए गडहनी थाना मे मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।