किशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज: देहव्यापार मामले में गिरफ्तार दो आरोपी जेल भेजे गए
किशनगंज,18अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन थाना क्षेत्र के साहपुर निवासी बबलू नट और सदर थाना क्षेत्र की नाजिदा खातून को देहव्यापार के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई खगड़ा रेडलाइट एरिया में 28 मई को की गई छापेमारी के बाद की है।
सूत्रों के अनुसार, देहव्यापार की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में छापेमारी की थी, जिसके बाद जांच के क्रम में दोनों आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। शनिवार को दोनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश मिला।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की भी तलाश जारी है।