विजली की समस्याओ से परेशान उपभोक्ताओ ने किया सडक जाम।….

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। आरा सासाराम मुख्य मार्ग स्थित गडहनी बाजार पर बिजली की विभिन्न समस्याओ से परेशान बिजली विभाग के कर्मियों व अधिकारियों के मनमानी के बिरोध मे नगर पंचायत गडहनी के बिजली उपभोक्ताओ ने गुरुवार को सडक पर उतरकर प्रदर्शन किया साथ ही सडक जाम को अंजाम दिया।इस दौरान गडहनी मुख्य मार्ग से लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।जाम का नेतृत्व कर रहे शाहिन राजा व उपभोक्ताओ की माने तो बिजली विभाग के कर्मियों व अधिकारियों के लापरवाही व मनमानी के कारण क्षेत्र मे बिजली ब्यवस्था चरमरा कर रह गई है।उपभोक्ताओ पर अतिरिक्त बिजली बिल का बोझ लादा जा रहा है।अपनी मनमानी करते हुए बिना कोई सूचना के ही दो चार घंटा तक बिजली काट दी जाती है।फोन किये जाने पर कर्मियों व अधिकारियों द्वारा फोन नही उठाया जाता है।चाहे वह सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार हो या जेई हो या फिर अन्य कोई कर्मी।सबके सब लापरवाह हैं।इससे पहले भी बिजली कटौती एवं फोन नही उठाये जाने की खबर प्रकाशित हुआ था।उपभोक्ताओ पर युनिट दर से अतिरिक्त बिजली बिल का बोझ लादा जाना, गलत बिजली बिल, बिजली कटौती सहित बिजली से संबंधित अन्य कई समस्याएं व अधिकारियों की मनमौजी आज उपभोक्ताओ को सडक पर उतरने को मजबूर कर दी।धरना स्थल पर पहुंचे गडहनी बीडीओ बिरेन्द्र कुमार व गडहनी थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने उपभोक्ताओ को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्याओ पर अधिकारियों से बिचार विमर्श कर समस्या का निदान कराया जायेगा तब जाकर सडक जाम हटाया गया।