District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय खेल दिवस पर किशनगंज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

खेल प्रतियोगिताएं, क्विज, चित्रकला और भाषण के साथ युवाओं में भरा गया जोश आगामी दो दिनों तक चलेंगी खेल गतिविधियाँ, "संडे ऑन साइकिल रैली" भी मुख्य आकर्षण

किशनगंज,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला प्रशासन और जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेल भवन सह व्यायामशाला परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुई।उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए युवाओं से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और समर्पण की जीवनशैली है।

प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह

इस अवसर पर क्विज, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गणमान्य अतिथि और जन सहभागिता

कार्यक्रम में सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह, जिला शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक, खेल प्रशिक्षक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आने वाले दो दिनों में यह आयोजन रहेंगे खास

30 अगस्त

  • ताइक्वांडो प्रतियोगिता – खेल भवन, किशनगंज
  • पारंपरिक खेल – शहीद अशफाकउल्ला खाँ स्टेडियम, खगड़ा
  • रस्साकशी, 50 व 100 मीटर दौड़, फिटनेस चैलेंज

31 अगस्त

  • शतरंज प्रतियोगिता – खेल भवन, किशनगंज
  • “संडे ऑन साइकिल रैली” – डुमरिया गर्ल्स हाई स्कूल से समाहरणालय तक
    (स्वास्थ्य, महिला सहभागिता और पर्यावरण जागरूकता को समर्पित रैली)

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जिला प्रशासन उन्हें मंच देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियमों का निर्माण और खेल भवन में नई सुविधाओं की शुरुआत कर चुका है।

जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने की आयोजन की सराहना

कार्यक्रम की सफलता पर शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में उत्साह, आत्मविश्वास और फिटनेस के प्रति सजगता लाते हैं।

समापन पर लिया गया खेल भावना का संकल्प

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और देशहित में समर्पित खेल भावना के संकल्प के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!