पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री को दी गई श्रद्धांजलि।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री को उनके पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धा के साथ याद किया गया। गुरुवार को पीरो स्थित धर्मशाला परिसर में कांग्रेस नेता उपेन्द्र सिंह की देखरेख में आयोजित एक कार्यक्रम में स्व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व शास्त्री एक जनप्रिय नेता होने के साथ ही कुशल प्रशासक थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश के चहुँमुखी विकास के लिए कई कार्य किये। स्व शास्त्री ने देश की संप्रभुता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी और देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया। देश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। कार्यक्रम में शहीद सर्वेश्वर पांडेय को भी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें श्रद्धा का साथ याद किया गया। कार्यक्रम में संतोष कुमार, इसराफिल इदरीसी, ददन पांडेय, पप्पू कुमार, सुनील कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।