ठाकुरगंज : कार और डंपर में हुई जबरदस्त टक्कर

breaking News Thakurganj अपराध घटना/दुर्घटना राज्य

किशनगंज, 23 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाइवे 327ई सियालडांगा चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक डंपर और आर्डिगा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिससे दर्दनाक दुर्घटना घटी। दुर्घटना से कार में सवार लोगों को गंभीर चोट आई। जिससे कार सवार लोगों को स्थानीय नियाज़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी कार सवार लोग नेजागच्छ गांव के एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।