ठाकुरगंज : तेज आंधी और बारिश ने ढाया कहर

breaking News Kishanganj राज्य

किशनगंज, 23 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में आंधी के कहर से ठाकुरगंज शहर के रानीसत्ती मंदिर के समीप पुराना बरगद का पेड़ गिरा, बरगद का पेड़ एक टेंपो के ऊपर में गिरा जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंपू में कोई भी मौजूद नहीं था जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। सड़क के ऊपर ही बरगद के पेड़ का टहनी के कारण कुछ देर तक मुख्य बाजार सड़क पर आवागमन बाधित रहा। तेज हवा के साथ बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बारिश से मूंग की फसल को फायदा पहुंचा है। जिले में 28 मिमी बारिश हुई। बारिश के साथ आंधी इतनी तेज रही कि बिजली आपूर्ति भी कुछ समय के लिए बाधित रही।