District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दवा एवं वैक्सीन वितरण प्रबंधन प्रणाली पर सदर अस्पताल में आयोजित हुआ प्रशिक्षण

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग जिला में सभी को सुलभ स्वास्थ्य मुहैया कराने के प्रति प्रयत्नशील है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य समिति, किशनगंज के द्वारा ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) पर जिला सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर, एसीएमओ डॉ सुरेश प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजीम, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी शशि भूषण, जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, आदि ने भाग लिया। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर बताया कि ‘ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम’ से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में बताया गया एवम् प्रशिक्षण देने का कार्य किया किया। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित दवा के क्रय की स्थिति को वेबसाइट में दर्शाने एवं खर्च का विवरण भी प्रविष्ट करने को कहा गया। ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है। जिसमें ड्रग्स और वैक्सीन सप्लाई चेन मैनेजमेंट का विवरण है। क्रय आदेश, सूची प्रबंधन, वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और दवा वितरण सभी डीवीडीएमएस के दायरे में आते हैं। इसका उद्देश्य सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सस्ती और पर्याप्त मात्रा में दवाएं, टीके और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना है। जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी स्तर पर ड्रग्स और वैक्सीन वितरण प्रबंधन प्रणाली का उपयोग किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!